कोलकाता। कोलकाता का फ्रॉड वैक्सीनेशन वाला मामला डराने वाला है. दरअसल तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और बंगाली फिल्म एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती की तबीयत फ्रॉड वैक्सीनेशन की वजह से बिगड़ गई है. 

मिमी हाल ही में एक वैक्सीनेशन कैंप में गई थीं, जहां पर उन्हें कोविड की नकली वैक्सीन लगा दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक मिमी चक्रवर्ती, शनिवार को डिहाइड्रेशन और पेट दर्द महसूस कर रही थीं. यह वैक्सीनेशन के तुरंत बाद ही हुआ है.

हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें जो भी परेशानी हो रही है वह वैक्सीनेशन की वजह से हो रही है या किसी और वजह से. वह गंभीर डिहाइड्रेशन, लो प्रेशर और पेट में ऐंठन महसूस कर रही हैं. TMC सांसद पहले से ही पित्त में कोलेस्ट्रॉल और फैटी लीवर की शिकायत से जूझ रही थीं. उनका इलाज भी चल रहा था.

इससे पहले वैक्सीनेशन कैंप में मिमी चक्रवर्ती को प्रमोटर की तरफ से निमंत्रण भेजा गया था. प्रमोटर देबनजन देब ने खुद को IAS अधिकारी बताया था. TMC सांसद को शक तब हुआ, जब वैक्सीनेशन के बाद उनके मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया.

जबकि वैक्सीनेशन के बाद सभी के मोबाइल पर एक SMS आता है. मालूम करने पर पता चला कि उस कैंप में  टीका लेने वाले किसी भी शख्स के मोबाइल पर मैसेज नहीं आया था. जिसके बाद सांसद ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने फ्रॉड वैक्सीनेशन का खुलासा किया. इतना ही नहीं मुख्य आरोपी देबनजन देब को गिरफ्तार कर लिया गया.

Show comments
Share.
Exit mobile version