चंडीगढ़/हिसार| कोरोना महामारी के बीच हरियाणा के रोहतक और हिसार जिले के गांवों में रहस्यमय मौतें हो रही हैं। हिसार जिले के टिटौली और उससे सटे अन्य गांवों के बाद उकलाना और मुंदल के तहत आने वाले अधिकतर ग्रामीण इलाकों में पिछले एक सप्ताह में रहस्यमय मौतें हुई हैं। जबकि भिवानी जिले के तहत आने वाले मुंदल खुर्द और मुंडल कलां गांवों में पिछले एक सप्ताह में 40 मौतें हुई हैं, जिनमें बीते शनिवार शाम को ही पांच मौतें हुई हैं। इसके अलावा चौटाला और आसपास के गांव भी बुरी तरह इससे प्रभावित हुए हैं।

दरअसल ज्यादातर लोगों की मौत गांव में ही घर पर रहकर हुई और उन्होंने कोरोना टेस्ट भी नहीं कराया था। जानकारी के अनुसार, सीएचसी चौटाला से लिए गए सैंपल्स में लगभग 1,048 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया है। पॉजिटिव पाए गए अधिकांश लोग चौटाला और पड़ोसी गांवों से हैं। मृतकों को खांसी या बुखार जैसे हल्के लक्षणों थे। हालांकि उनके टेस्ट नहीं किए गए और तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई। यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्ट की कमी के साथ गांवों में बड़े पैमाने पर कोविड फैला हुआ है।

वही इन मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के हर गांव में जाकर शेड्यूल के अनुसार कोरोना महामारी के खिलाफ टेस्टिंग का काम भी करेगी। जिन लोगों की पहचान हो जाएगी, उन्हें तुरंत आइसोलेट किया जाएगा।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version