नई दिल्ली। नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (एनडीआरएफ) ने शनिवार को अपना 15वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर एनडीआरएफ के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नित्य़ानंद राय ने कहा कि एनडीआरएफ ने अपने स्थापना दिवस से लेकर अब तक कुल एक लाख जानें बचाई हैं, जो अपने आप में बड़ी बात है।
एनडीआरएफ के कार्यों की सराहना करते हुए नित्यानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को एडीआरएफ पर पूरा भरोसा है क्योंकि आपदा के समय फोर्स ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसी वजह से एनडीआरएफ ने अपने साहसी कार्यों के लिए देश में ही नहीं विदेशों में भी ख्याति प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 को एनडीआरएफ अस्तित्व में आया, तब से अब तक इस फोर्स ने 3100 ऑपरेशन में एक लाख जिंदगी बचाई हैं और अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्रों में 6.7 लाख प्रभावित लोगों की मदद की है।
नित्यानंद राय ने सुझाव देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशाऩुसार एऩडीआरएफ को राज्य के एसडीआरएफ के साथ मिल कर काम करना चाहिए। आपदा प्रभावित क्षेत्र में दोनों संस्थाओं को जानकारी सांझा करने के साथ मौजूद तकनीक को सांझा करना चाहिए। ट्रेनिंग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ ने 4000 वॉलेंटियर को ट्रेनिंग दिया है और 2024 तक देश के कोने-कोने से 7000 वॉलेंटियर को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है यह भी अपने आप में सराहनीय काम है। इससे आपदा के समय बेहतर तरीके से काम हो सकेगा। इस मौके पर नित्यानंद राय ने कर्मचारियों को विशिष्ठ सेवा मेडल भी दिए।
Show
comments