मरीज गीताबेन पडलिया को लकवा मार जाने की वजह से वडोदरा की एसएसजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई.
महिला को आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा. गीताबेन के पति प्रमोद उनसे मिलने जब आईसीयू में पहुंचे तब पत्नी को देखकर वह दंग रह गए. गीताबेन के चहेरे पर और पूरे शरीर पर लाल चीटियां थीं. चीटियों के काटने से उनका चेहरा लाल हो गया था और उस पर सूजन भी आ गई थी.
महिला के लकवाग्रस्त होने की वजह से वह हिल भी नहीं पा रही थी और मजबूरी में उनको यह दर्द सहना पड़ रहा था. पति प्रमोद ने वीडियो बनाया, जिसके बाद वह वायरल हो गया. उन्होंने इस बारे में स्टाफ से जानकारी ली तो स्टाफ ने कहा कि खुद मुंह साफ कर लीजिए. महिला के पति का आरोप है कि यहां गरीब परिवार इलाज के लिए आते हैं और उनके साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है.
वीडिया वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया. मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. रंजन अय्यर ने कहा कि एक शिकायत प्राप्त हुई है और एक वीडियो भी मिला है. इसके बाद हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रोगी को जूस देने के बाद मुंह की ठीक से सफाई नहीं हुई थी, जिस वजह से चीटियां आ गईं.