नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव घटकर 99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये और 101.40 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, इन महानगरों में डीजल का भाव क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच कच्चे तेल में गिरावट जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटकर 99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन जहां ब्रेंट क्रूड 99.76 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 96.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version