जम्मू। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने आतंकियों और उनके मददगारों के साथ गिरफ्तार बर्खास्त डीएसपी देवेंदर सिंह के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। एनआईए ने आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ रखने और अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
आतंक के सौदागर देवेंदर सिंह के खिलाफ दर्ज मामले में यूएपीए की धारा 18,19,20, 38 और 39 लगाई गई है। धारा 38 किसी व्यक्ति के किसी आतंकी संगठन से जुड़ने की बात सामने आने पर लगाई जाती है। धारा 39 आतंकी संगठनों को मदद पहुंचाने पर किसी व्यक्ति के खिलाफ लगाई जाती है। इस मामले की विस्तृत जांच के लिए एनआईए की एक और टीम सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी।
इसके बाद देवेंदर सिंह को दिल्ली ले जाकर पूछताछ की जाएगी। देवेंदर की कार और घर से मिले एके-47, हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और मोबाइल फोन भी जांच के दायरे में आएंगे। इन सबकी जांच फॉरेंसिक टीम करेगी। एनआईए पाकिस्तानी आतंकियों के लिंक के संबंध में भी उससे पूछताछ करेगी।
पुलिस ने 11 जनवरी को दो आतंककियों के साथ डीएसपी देवेंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके कब्जे से हथियार व अन्य सामान भी बरामद किया गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version