नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की याचिका पर निर्भया केस के चारों दोषियों, दिल्ली के जेल महानिदेशक और तिहाड़ जेल के अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । जस्टिस सुरेश कैत ने रविवार यानी दो फरवरी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इस मामले पर दो फरवरी को ही सुनवाई भी होगी।
केंद्र सरकार ने पटियाला हाईकोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि विनय की दया याचिका को राष्ट्रपति ने आज खारिज कर दिया है। अक्षय की पुनर्विचार याचिका लंबित है। मेहता ने कहा कि ये सारे दोषी कोर्ट में जाकर मानव जीवन की अहमियत समझा रहे हैं, परन्तु उस लड़की की जिंदगी का क्या जिसकी इस घटना की वजह से जान चली गई । देश इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहा है।
पिछले 31 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने चारो दोषियों के डेथ वारंट पर रोक लगा दी थी। पटियाला हाउस कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। आज ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक दोषी विनय की राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज करने के संबंध दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया है। तिहाड़ जेल ने कोर्ट को बताया कि इस मामले के एक दोषी अक्षय कुमार ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है। तिहाड़ जेल ने पटियाला हाउस कोर्ट से दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने की मांग की है।