-बिहार स्वच्छ ईंधन योजना-2019 को मिली कैबिनेट की मंजूरी
-सीएनजी चालित ऑटो खरीदने के लिए सरकार देगी अनुदान

पटना। पटना में 2021 से डीजल इंजन वाले ऑटो नहीं चलेंगे। यह फैसला बुधवार को कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने लिया। फैसले के अनुसार अब अप्रैल 2021 से डीजल की गाड़ियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। कैबिनेट में कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी। राजधानी में डीजल से चलने वाले ऑटो पर रोक का फैसला 31 जनवरी 2021 से लागू होगा। इस तिथि से पटना से सटे दानापुर, फुलवारी, खगौल नगर परिषद में डीजल इंजन वाले ऑटो रिक्शा पर प्रतिबंधित लगेगा। कैबिनेट की बैठक में बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2019 को मंजूरी दी गयी। इसके तहत 2021 से सीएनजी और बैट्री वाले ऑटो ही पटना समेत आसपास के इलाकों में चलेंगे।

सीएनजी किट लगाने के लिए सरकार मदद करेगी। सीएनजी से चलने वाले सात सीटर ऑटो खरीदने पर सरकार 40 हजार रुपए अनुदान देगी। पेट्रोल से चलने वाले ऑटो में सीएनजी किट लगाने पर सरकार 20 हजार रुपए देगी और इसके साथ ही बैट्री से चलने वाले सात सीटर तिपहिया वाहन की खरीद पर 25 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा।

कैबिनेट ने लघु जल संसाधन में संविदा पर दो सौ जूनियर डॉक्टरों की बहाली करने का भी फैसला लिया है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की दोनों कंपनी को अनुमानित वित्तीय हानि की राशि भरपायी के लिए 860 करोड़ की राशि को स्वीकृति ​दी गयी। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद सिंह कि जयंती हर साल छह अक्टूबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट की बैठक में बोर्ड- निगम के कर्मियों के डीए बढ़ाने का फैसला हुआ है। छठा वेतनमान पा रहे सरकारी सेवकों के डीए को बढ़ाया गया है। अब उन्हें 154 फीसदी की जगह 164 फीसदी डीए मिलेगा। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमटेड को 860 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। बिहार विधानमंडल के आगामी सत्र में 2017-18 का कैग रिपोर्ट पेश किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version