पटना। बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला रहे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) बिहार में लागू नहीं किया जायेगा।

नीतीश सोमवार को बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर हम विशेष रूप से चर्चा करेंगे लेकिन बिहार में एनआरसी लागू करने का तो सवाल ही नहीं है, इसका कोई औचित्य भी नहीं है। नीतीश ने कहा कि एनपीआर में कुछ और भी पूछा जा रहा है। यदि सब लोग चाहेंगे तो सदन में भी चर्चा होगी। हम भी चाहेंगे कि जातिगत जनगणना हो।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बिहार विधानमंडल के विशेष एक दिवसीय सत्र बुलाया गया था। इस सत्र में 126वें संविधान संशोधन पर भी विधानसभा में सर्वसम्मति से मुहर लग गयी।

Show comments
Share.
Exit mobile version