रायपुर, 10 फ़रवरी (स्वदेश टुडे )। बीजापुर जिले में कुटरू थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम ग्रामीण वेशभूषा धारण किए नक्सलियों ने सरपंच पति की गोली मारकर हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें- इतिहास के पन्नों मेंः जानें आज 10 फरवरी को इतिहास में हुई अहम घटनाएं

मृतक घनश्याम मंडावी कांग्रेस कार्यकर्ता तथा कुटरू थाना अंतर्गत आडावाली पंचायत के सरपंच का पति था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला ने गुरुवार को घटना की पुष्टि की है।

इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत

बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के मुताबिक राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित कुटरू के पास ताड़मेल गांव में घनश्याम एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर शाम ग्रामीण वेशभूषा में माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम शादी वाले घर में पहुंची और घनश्याम मंडावी को पकड़ कर बाहर निकाला और गोली मार दी। नक्सली उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का शक करते थे।

इसे भी पढ़ें- बेटे की चाहत में महिला ने अपने सिर में ठोंकी कील, जानें पूरी कहानी?

गोली की आवाज सुनते ही समारोह में भगदड़ मच गयी। हत्या करने के बाद नक्सली जंगल की तरह भाग गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। रात में ही जवान भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस अनुविभागीय अभिनव उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version