तमिलनाडु: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच कई हैरान करने वाली खबरें भी सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से आया है। लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद होने के चलते शराब नहीं मिल रहा है। ऐसे में एक शख्स ने शराब न मिलने के चलते कुएं में कूद गया। जब उसे शराब देने का वादा किया तो उसके वह शख्स कुएं से बाहर आया।

दरअसल पट्टाभिराम के निवासी 46 वर्षीय मनावलन को शराब नहीं मिलने से इतना परेशान हुआ कि उसने कुएं में ही छलांग लगा दी और काफी देर तक वह कुएं में पड़ा रहा। जिसके बाद रेस्क्यू टीप ने उसे बचाया। हालांकि, अधिकारियों को उसे बचाने से पहले लगभग दो घंटे काजोलिंग में बिताने पड़े। क्योंकि उसकी बाहर आने की शर्त यह थी कि वही बाहर तभी आएगा जब उसे शराब मिलेगी। बाद में अधिकारियों ने उसे शराब देने का वादा किया।

दिहाड़ी मजदूर मनवलयन अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहता है। वह शराब का आदी है और लॉकडाउन के बाद से ही वह शराब नहीं मिलने पर परेशान था। उसने अपनी पत्नी से झगड़ा किया। वह निराश था और उसने अपने पड़ोसियों के साथ भी लड़ाई की। सोमवार को इसी तरह की लड़ाई के दौरान, मानवलन ने अपने घर के सामने 8.30 बजे एक 25 फुट गहरे कुएं में छलांग लगा दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version