नई दिल्लीः देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते लोगों को भारी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। देशभर में दो दिन बाद होली का त्योहार है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। होली का महापर्व मनाने के लिए लोग दूर-दराज से अपने घर आने शुरू हो गए हैं।

अगर आपने निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखाई तो एंट्री नहीं हो सकेगी। कोरोना वायरस से देशभर में अब तक करीब 1.61 लाख लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वहीं कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर करीब 1.18 करोड़ हो चुकी है। आखिरी 24 घंटे में 53 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि 251 लोगों की जान चली गई।

  • कर्नाटक में एंट्री करने के लिए आपको अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट भी एक दिन ही पुरानी होनी चाहिए। फ्लाइट, बस या निजी वाहन समेत किसी भी तरह से यात्रा करने वालों के लिए यह रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।
  • झारखंड में भी बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश देते हुए बताया कि अलग राज्यों के लोगों का आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की जाए। खासकर विमानों से आने वाले यात्रियों की विशेष जांच की जाए। बस और ट्रेन से आने वाले यात्रियों को भी चिह्नित कर डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिस जानकारी लेते रहे ताकि किसी में कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उसे त्वरित इलाज के लिये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।
  • केरल में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही सख्त रूप से दिशा निर्देश दिये गये हैं, लेकिन, अब सभी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्ट की जाएगी ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिले के उपायुक्तों को भी निर्देशित किया है कि बाहर के देशों से आए लोगों की जांच अनिवार्य रूप से कराएं और वैसे सैंपल में कुछ सैंपल को जांच के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर जांच केंद्र भेजें ताकि झारखंड में कोरोना के स्ट्रेन का पता चल सके।
  • राजस्थान सरकार ने भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी सार्वजनिक तरीके से त्योहार मनाने पर रोक लगा दी है। सरकार ने आदेश दिया है कि होली और शब-ए-बारात को सार्वजनिक तौर पर ना मनाया जाए। इतना ही नहीं, 25 मार्च से अब रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर जयपुर आने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। बता दें राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक महीने में कोरोना के मामले 60 बढ़कर 600 से ऊपर हो गए हैं। अकेले 24 घंटे में ही 40 फीसदी कोरोना के मरीज ज्यादा बढ़े हैं।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version