नई दिल्ली| रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है| देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधा देखते हुए बड़ी संख्या में 5 अप्रैल से अनारक्षित ट्रेनें उतारने का फैसला लिया है| रेल्वे के इस फैसले से दिल्ली-एनसीआर, सहारनपुर, अमृतसर, फिरोजपुर, और फजिल्का समेत कई जगहों के यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।

यह फैसला के बाद उत्तर रेलवे ने कुल 71 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी की है| रेल्वे ने ट्वीट कर दी जानकारी

जान ले किराये का सिस्टम- गौरतलब है की, अनारक्षित ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी जिससे  इनका किराया पैसेंजर ट्रेनों जैसा सस्ता नहीं होगा बल्कि ज्यादा होगा|

क्या है रूट- रेलवे के मुताबिक, सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद समेत कई शहरों के लिए अनारक्षित ट्रेन चलेंगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version