नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 3374 हो गई है. जमात की वजह से देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. सरकार के मुताबिक 21 राज्यों तक तबलीगी जमात के 1095 मरीज हैं. महाराष्ट्र में अब तक 690 केस कोरोना के सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. अग्रवाल ने बताया कि कल रात से अब तक कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 472 नए केस सामने आए हैं. अब तक पूरे देश में 79 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. 267 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो गए हैं.

अग्रवाल ने कहा, “आज कोविड से संबधित कैबिनेट सचिव ने देश के सभी जिला मजिस्ट्रेट से बात की है. 274 जिलो में कोविड-19 के केस आए हैं. ICMR ने भी एक एडवाइजरी और गाइडलाइन जारी की है. सार्वजनिक स्थानो पर थूकना कोविड को बढा सकता है और गुटका का भी सेवन नहीं करें, ये एडवाइजरी में बताया गया है. आयुष्मान योजना के तहत प्राइवेट और सरकारी लैब में सभी मरीजों की फ्री टेस्टिंग की जाएगी.” 

अंत में, अग्रवाल ने कहा कि आज रात 9 बजे दीया जलाएं. ये दीया उनके लिए जलाएं जो कोविड-19 के खिलफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, “राज्य सरकारें लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से करा रही हैं. अप्रवासी मजदूरों के लिए अलग-अलग राज्यों में 28 हजार राहत कैंपों की स्थापना की गई है. साढ़े बारह लाख लोगों को आश्रय दिया गया है. सरकार की कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को परेशानी न हो.  28 हजार राहत शिविर बनाए गए हैं. जरूरी सामान की सप्लाई संतोषजनक है.”

आईसीएमआर के डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने कहा, “कोरोना वायरस हवा से नहीं फैलता. हवा से वायरस फैलने का अभी तक कोई सबूत नहीं है. अगर ऐसा होता तो एक ही परिवार के सभी लोग कोरोना पॉजिटिव होते.”

Show comments
Share.
Exit mobile version