इस्लामाबाद। अशांत नियंत्रण रेखा पर देवा सैक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो जवान ढेर हो गए, जबकि कुछ घायल भी हुए हैं। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि मृत सैनिकों की पहचान भी कर ली गई है जिनमें एक नायब सूबेदार केदेरो और जवान एहसान शामिल हैं।

विदित हो कि हाजी पीर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम तोड़ने के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि पाकिस्तान ने दावा किया है कि हाजी पीर सेक्टर में भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और उसके तीन जवान शहीद हो गए हैं।

इस बीच पाकिस्तानी जनरल कमर जावेद बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया है और कहा कि उनकी सेना दुश्मन की किसी भी चाल को नाकाम करने को तैयार है। बाजवा का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब नियंत्रण रेखा पर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। साथ ही दोनों ओर जवान हताहत हो रहे हैं।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत की ओर से की जा रही है फायरिंग की निंदा की है और कहा है कि नागरिकता संशोधान कानून के विरोध की दिशा भटकाने के लिए भारत संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version