नई दिल्ली| वैक्सीनेशन के चक्कर में लोग ठगी करने से पीछे नहीं हट रहे है| साइबर अपराधी रेजिस्ट्रैशन के नाम पर इन दिनों आपके खाते से पैसा उड़ा ले जा रहे है|

बता दे कि यह अपराधी मोबाईल नंबर और व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर आपसे डिटेल्स भरवा रहे है| इसके बाद लोगों को कॉल कर ओटीपी पूछा जा रहा है| और ओटीपी बताने के बाद वो आपके खाते को कंगाल कर ले रहे है|  फिलहाल साइबर थाने की पुलिस ने सबको अलर्ट किया है|

इन तरीकों से आप फ्रॉड से बच सकते है 

  • कोरोना के टीकाकारण को लेकर आप किसी भी अज्ञात श्रोत पर भरोसा ना करे, सिर्फ भारत सरकार के दिए लिंक पर ही क्लिक करे
  • किसी को भी वैक्सीनेशन के लिए ओटीपी ना बताए, और ना ही वैक्सीनेशन जल्दी लेने के चक्कर में किसी के भी बातों में आए
  • किसी भी अज्ञात मैसेज पर क्लिक ना करे और ना ही दूसरों को फॉरवर्ड करे क्योंकि इससे दूसरे लोग ठगी का शिकार बन सकते है| ऐसे मैसेज आने पर तुरंत ब्लॉक कर पुलिस को सूचित करे|

 

 

Show comments
Share.
Exit mobile version