मंगलवार को पूरे देश में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान देश के अलग-अलग भागों में कई तरह के आयोजन हुए लेकिन जो सुकमा जिले में हुआ ओ पहली बार देखने को मिला.

छत्तीसगढ़ के कई ज‍िले नक्सल प्रभावित हैं लेकिन सुकमा जिले के मिनपा इलाके के लिए 72वां गणतंत्र दिवस इतिहास के सुनहरे पन्नों पर लिखे जाने जैसा रहा. इस इलाके में आजादी के बाद पहली बार तिरंगा फहराया गया और पहली बार भारत माता की जय के नारे लगे. सुनकर जरूर आश्चर्य होगा कि अब तक इस इलाके के किसी भी व्यक्ति में तिरंगा झंडा देखा तक नहीं था. पहली बार ध्वजारोहण से ग्रामीणों में खूब उत्साह दिखा और देशभक्ति की भावना दिखी.

आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इस इलाके में शासन की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. यहां अभी पुलिस कैंप खुला है जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास जगा है. यहां सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह और एसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में नया कैंप खोला गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के साथ सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन, सेकेन्ड बटालियन, कोबरा 206 बटालियन, एसटीएफ और डीआरजी के साथ ध्वजारोहण किया.

Show comments
Share.
Exit mobile version