देश का आम बजट भले ही आ गया हो, लेकिन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के बजट को बिगाड़ रखा है. विपक्ष के द्वारा केंद्र सरकार पर इस मसले पर जमकर निशाना भी साधा जा रहा है. इस सबके बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर तंज कसा है.

सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से मंगलवार को एक तस्वीर जारी की गई. जिसमें लिखा गया है कि राम के भारत में पेट्रोल 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में 51 रुपये के दाम पर बिक रहा है.

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मामले में भारत उन देशों में शामिल है, जहां सबसे अधिक दाम पर पेट्रोल-डीजल बिक रहा है. अगर भारत में पेट्रोल-डीजल की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये के पार है, जबकि डीजल की कीमत 76 रुपये के करीब है. वहीं मुंबई में तो पेट्रोल 92.86 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

बीते दिन पेश किए गए आम बजट में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगा दिया गया है. पेट्रोल पर ढाई रुपये और डीजल पर चार रुपये का कृषि सेस लगाया गया है, जिसके बाद लोगों के मन में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ने की चिंता है. हालांकि, सरकार का कहना है कि सेस का आम लोगों की जेब पर फर्क नहीं पड़ेगा.

Show comments
Share.
Exit mobile version