नई दिल्ली। अग्निपथ योजना को लेकर विवाद पर पीएम मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को बेंगलुरू पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना इस योजना का नाम लिए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले आठ सालों में स्पेस और डिफेंस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है।
उन्होंने कहा कि रीफॉर्म का रास्ता ही हमे नए लक्ष्यों की ओर ले जा सकता है। डिफेंस और स्पेस के सेक्टर पर दशकों तक सरकार का एकाधिकार रहता था। ड्रोन से लेकर हर दूसरी टेक्नोलॉजी में हम युवाओं को काम करने का मौका दे रहे हैं। आज हम युवाओं से कह रहे हैं कि सरकार ने जो वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी बनाई है, वहां युवा अपने आइडिया दें, अपने इनपुट दें। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि बड़े सुधार शुरुआत में खराब लग सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में इससे काफी फायदा होगा।
Show
comments