नई दिल्ली। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी कम बार विदेशी दौरे पर गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी अब 27-31 अक्टूबर के बीच में इटली का दौरा करने वाले हैं. यह दौरा जी-20 समिट के लिए होगा. 

जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर से शुरू होने वाला प्रधानमंत्री मोदी का इटली दौरा 31 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा, लेकिन इसके बाद वे ग्लास्गो के जाएंगे. 31 अक्टूबर को पीएम मोदी COP26 क्लाइमेट चेंज समिट के लिए ग्लास्गो जाएंगे. इसके बाद, एक नवंबर को फिर वह नई दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने अमेरिका का दौरा किया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी. इसके अलावा, क्वाड देशों की बैठक में भी पीएम मोदी शामिल हुए थे.

अपनी तीन दिनों की अमरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र आमसभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर घेरा था. इसके अलावा, पीएम मोदी ने अमेरिका की पांच कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात कर उन्हें भारत में इन्वेस्ट करने का न्योता दिया था.

वहीं, कोरोना महामारी में लंबे समय के बाद इस साल मार्च महीने में पीएम मोदी ने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर बांग्लादेश की यात्रा की थी. इस दौरान उनकी मुलाकात बांग्लादेश की शेख हसीना से भी हुई थी और कई अहम प्रोजेक्ट्स के भी ऐलान किए गए थे.

Show comments
Share.
Exit mobile version