कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली विदेश यात्रा पर 26 मार्च को बांग्लादेश जाएंगे बता दें कि पीएम मोदी जिस दिन बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे उसके अगले दिन यानी 27 मार्च को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग होगी वहीं असम में भी 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा|
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश की आगामी यात्रा की तैयारी के लिए गुरुवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे यहां उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की| जयशंकर ने ट्वीट करते हुए कहा, “पीएम मोदी का बधाई संदेश पहुंचाया. उनका (शेख हसीना) नेतृत्व हमारे संबंधों को प्रेरित करता है.” बांग्लादेश पहुंचने पर विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने कुरमीटोला वायुसेना अड्डे पर जयशंकर का स्वागत किया| जयशंकर, मोमेन के आमंत्रण पर यहां पहुंचे|
प्रधानमंत्री मोदी 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होने के लिए 26 मार्च को दो दिवसीय यात्रा पर यहां आएंगे| अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री ढाका और पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के बीच सीधी यात्री ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखा सकते हैं|
पीएम मोदी और प्रधानमंत्री हसीना ने 17 दिसंबर को डिजिटल शिखर सम्मेलन में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने हल्दीबाड़ी और चिल्हाटी के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दी थी. बांग्लादेश के विदेश सचिव मासुद बिन मोमेन ने जनवरी में भारत की यात्रा की थी और इस दौरान दोनों पक्षों ने मोदी की बांग्लादेश यात्रा के कार्यक्रम पर विस्तार से विचार-विमर्श किया था.