Mumbai. सांगली जिले के कवठे महाकाल के इरली इलाके में स्थित एक फैक्टरी में मुंबई पुलिस ने छापा मारकर 100 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स बरामद की है। बरामद ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। मौके पर अभी भी छापामार कार्रवाई चल रही है, इसलिए इसकी अधिकृत जानकारी मुंबई पुलिस ने नहीं दी है।

जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस को सांगली के इरली में एमडी ड्रग बनाए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी वजह से गोपनीय तरीके से मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने पुलिस निरीक्षक नीरज उबाले के नेतृत्व में दस पुलिसकर्मियों की टीम को रविवार को ही मुंबई से रवाना कर दिया था। पुलिस टीम ने इरली पहुंचकर एमडी बनाने वाली फैक्टरी पर रात में छापामार कार्रवाई शुरू कर दी थी, जो अब तक जारी है। इस जगह पर जांच टीम के हाथ 100 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग लगी है और इसकी जांच जारी है। साथ ही फैक्टरी कौन चलाता है, मजदूर कौन हैं, तैयार माल कहां और किसे सप्लाई किया जाता है, इसकी जानकारी ली जा रही है।

पुणे की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने सांगली पुलिस की मदद से पंद्रह दिन पहले कुपवाड में तीन जगहों पर छापेमारी कर 140 किलो ड्रग मेफ्ड्रान जब्त की थी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह आज भी सांगली में ड्रग कंपनी पर छापा मारा गया है। इससे लग रहा है कि सांगली जिला ड्रग का हब बन गया है और यहां और ड्रग के कारोबार की छानबीन भी की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version