कर्ण/जबलपुरः कोरोना काल में मजबूरी में ही सही, लेकिन वर्चुअल मीटिंग और ऑनलाइन क्लासेस का ट्रेंड चल रहा है. लेकिन क्या हो? अगर आप एक राज्य स्तर की मीटिंग में हो और स्क्रीन पर आपकी प्रेजेंटेशन की जगह अश्लील वीडियो चलने लग जाए. निश्चित ही आप घबरा जाएंगे. लेकिन ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के जबलपुर में विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर हुआ. कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम की लिंक को खोलने पर अश्लील फिल्म चलने लग गई.
500 से ज्यादा शिक्षक थे मीटिंग में
जबलपुर में आज सोमवार को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने ऑनलाइन शिक्षक संवाद आयोजित किया था.
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ संवाद, शिक्षक पुरस्कार व अन्य विषयों पर चर्चा होनी थी. जिसके लिए प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम से जुड़ने वाले 500 से अधिक शिक्षकों को कार्यक्रम की लिंक भेजी गई थी.
लेकिन जैसे ही शिक्षकों ने ऑनलाइन कार्यक्रम की लिंक को खोला, स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी. बस फिर क्या था? मीटिंग को आनन-फानन में बंद कर दिया गया. और मीटिंग में मौजूद 500 से ज्यादा महिला और पुरुष शिक्षकों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. मीटिंग में 500 सम्मानित शिक्षकों के साथ ही एनसीईआरटी और प्रदेश के शिक्षा सचिव भी जुड़े हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय आईटी कम्पनी से मांगा जवाब
प्रदेश के शिक्षा सचिव द्वारा ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम को रोका गया और तत्काल इसकी जांच रिपोर्ट मांगी गई. जानकारी मिली है कि कार्यक्रम की लिंक को हैदराबाद की अंतरराष्ट्रीय स्तर की आईटी कंपनी द्वारा तैयार किया गया था. ऐसे में आईटी कंपनी को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है. साथ ही शिक्षा सचिव ने मामले में दोषियो के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.