हरियाणा में सरकारी स्कूलों के खुलने के साथ ही कोहराम मच गया है. एक के बाद एक लगातार कई स्कूलों में बच्चे करोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं ना सिर्फ बच्चे बल्कि स्कूलों का स्टाफ भी करोना पॉजिटिव पाया जा रहे हैं .

हरियाणा सरकार ने तमाम कोरोना गाइडलाइन्स के साथ 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था. लेकिन स्कूल खुलने के महज दो हफ्तों में ही हरियाणा में कुल 147 – रेवाड़ी जिले में एक साथ 72, जींद में 29, सिरसा में 16, कैथल- महेंद्रगढ़ में 12-12 और हिसार में 6 बच्चे अभी तक कोरोना संक्रमित मिले हैं. जींद में आज 11 बच्चों के साथ 8 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्टूडेंट्स के साथ टीचर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

इस मामले में स्कूल इंचार्ज का कहना है कि कोरोना के मामले बढ़ने की स्थिति में उच्च अधिकारियो को फैसला लेना होता है कि स्कूलों को खुला रखा जाए या बंद किया जाए. जींद सामान्य अस्पताल ने बताया कि जिले में गुरुवार को ही 11 बच्चों के साथ 8 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सभी स्कूलों में कोरोना टेस्टिंग के आदेश दे दिए गए हैं.

जींद में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ गोपाल ने कहा कि अब दिल्ली के साथ हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब कोरोना के तहत मृत्यु दर भी बढ़ी है. हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कोरोना के संक्रमण फैलने के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि रेवाड़ी और जींद जिले के स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी मिली है. जिन स्कूलों में कोविड पॉजिटिव मिले हैं उनको 14 दिन के लिए बंद किया गया है.

इन मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में स्कूलों को बंद करने का फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन अब विशेषज्ञों की राय लेकर फैसला किया जाएगा. गुर्जर ने कहा कि कोविड-19 के तमाम एहतियात स्कूलों में बरते जा रहे हैं और जरूरत पड़ी तो हरियाणा सरकार स्कूल खोलने के अपने आदेश को वापस भी ले सकती है. फिलहाल हालात पर नजर रखी जा रही है.

Show comments
Share.
Exit mobile version