नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कुष्ठ रोग उन्‍मूलन के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के तहत भारत के डॉ. एन.एस. धर्मशक्तू को और संस्थागत श्रेणी में कुष्ठ मिशन ट्रस्ट को अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार प्रदान किया।

राष्ट्रपति ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कहा कि कुष्ठ रोग के खिलाफ लड़ाई में हमने काफी सफलता हासिल की है। कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, संगठनों और सामुदायिक कार्यकर्ताओं के निरंतर कार्यों की बदौलत कुष्ठ रोग के खिलाफ पूर्वाग्रह के मामले में भी काफी कमी आई है। हालांकि, हमें निरंतर सजग रहना होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमें कुष्ठ मामलों के शीघ्र पता लगाने की दिशा में अपने प्रयासों को और तेज करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्थिति से अधिक बीमारी से जुड़ा सामाजिक कलंक बना रहता है और यह चिंता का कारण है। हमें इस बीमारी और इसके विभिन्न आयामों के बारे में जागरूक और शिक्षित होना होगा और उस जागरूकता को अपने समुदायों में फैलाना होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version