नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों को नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा आदि त्योहारों की बधाई दी। उन्होंने 150वीं गांधी जयंती की चर्चा करते हुए पॉलीथिन मुक्त भारत का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने ई-सिगरेट का जिक्र करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, तंबाकू से जानलेवा बीमारियां होती हैं। तंबाकू से दिमाग का विकास प्रभावित होता है। वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मन की बात की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि विदेश दौरे से पहले ही लता दीदी से फोन पर बात की और जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। मोदी ने उनसे कहा कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे। आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। बस यही प्रार्थना है। उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर का जन्मदिन था। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के दौरे पर रवाना होने से पहले उन्हें बधाई दी थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version