नई दिल्ली| कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पीएम ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की| बैठक में उन्हें विभिन्न राज्यों में कोविड प्रसार की जानकारी दी गई| प्रधानमंत्री को बताया गया कि करीब 12 राज्यों में सक्रिय मामले एक लाख से अधिक हैं| जिन जिलों में बीमारी के चलते अधिक मृत्यु दर्ज की जा रही हैं|
इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार कम न होने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि लॉकडाउन के बावजूद भी टीका लगाया जाए और इस काम में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को कोई और जिम्मेदारी न दी जाए ताकि टीकाकरण तेजी से हो|
वही, पीएम मोदी ने राज्यों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रमुख संकेतकों के बारे में सहायता और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाना चाहिए| साथ ही उन्होंने रेमडेसिविर समेत अन्य दवाइयों का उत्पादन बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई|