कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम 4ः00 बजे दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच गए। प्रधानमंत्री का दमदम हवाई अड्डे पर राज्यपाल जगदीप धनखड़, शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय, सांसद अर्जुन सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने अंग वस्त्रम् पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ऐसे समय कोलकाता पहुंचे हैं जब संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के प्रस्तावित क्रियान्वयन के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रधानमंत्री के पहुंचने पर एयरपोर्ट के बाहर जुटे माकपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे फहराए। “मोदी गो बैक, नागरिकता अधिनियम वापस लो और एनआरसी नहीं मानेंगे” के नारे लगाए। कॉलेज स्ट्रीट, गोलपार्क, धर्मतल्ला, हाथी बागान, राजारहाट आदि क्षेत्रों में भी विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सीधे हेलीकॉप्टर में बैठे और रेसकोर्स के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट, कोलकाता पुलिस कमिश्नरेट और हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने मिलकर अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। रेसकोर्स मैदान से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से राज भवन पहुंचेंगे। रात को वह बेलूर मठ में ठहरेंगे और रविवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version