नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओडिशा सरकार के एक पूर्व सफाईकर्मी लिंगराज जेना की 1.88 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम-2002 (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार जारी एक बयान में कहा कि ओडिशा सरकार के एक पूर्व सफाईकर्मी लिंगराज जेना और अन्य की 1.88 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की गई है। ओडिशा के सतर्कता निदेशालय ने लिंगराज जेना के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया था। इसीलिए ईडी ने उसकी और अन्य की चल-अचल संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की है। दायर आरोप-पत्र के मुताबिक जेना ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से कुल 1.88 करोड़ रुपये की अधिक संपत्ति अर्जित करके खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को अवैध रूप से समृद्ध किया। जेना ओडिशा के पुरी जिले में अतिरिक्त उपजिलाधिकारी (बंदोबस्त) के कार्यालय में पूर्व सफाई मोहर्रिर (सफाई सहायक) के तौर पर तैनात था।

Show comments
Share.
Exit mobile version