पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव को चिटठी भेजकर इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ने की खबर है। श्री प्रसाद के करीबी ने बताया कि उनकी हालत में सुधार नहीं है, उनकी तबीयत और खराब हो गई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर है। कोरोना संक्रमण के बाद की कुछ दिक्कतों के चलते हाल ही में उन्हें एम्स, दिल्ली में भर्ती किया गया था।

रघुवंश प्रसाद सिंह के विश्वासपात्र ने शनिवार को कहा, उनकी हालत कल रात काफी बिगड़ गई। रात 11 बजकर 56 मिनट पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। हम उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।” रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामा सिंह को आरजेडी में शामिल किए जाने की चर्चा से कथित तौर पर नाखुश हैं और उन्होंने 23 जून को तब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पटना एम्स में भर्ती थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version