नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने अपने नियम में बदलाव किया है। रेलवे का यह नियम कल यानी शनिवार(10 अक्टूबर) से लागू हो जाएगा। भारतीय रेलवे की तरफ से त्योहारों से पहले यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन रवाना होने से पांच मिनट पहले तक टिकट बुक करने या रद्द करने की सुविधा दी है।

इसके साथ ही अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से 30 मिनट पहले भी जारी होगी। रेलवे आरक्षण का पहला चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से चार घंटे पहले जारी करता है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले तैयार किया जाएगा, तो वहीं दूसरा रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट से 5 मिनट पहले की तरह तैयार होगा।
टिकट रद्द भी कर सकते हैं यात्री

अब यात्री दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार होने तक यात्री ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। रिफंड नियमों के जो प्रावधानों उसके मुताबिक, इस दौरान यात्री टिकट रद्द भी कर सकते हैं। अगर सीटें रद्द होने की वजह से खाली हो जाती हैं, तो उन्हें दूसरे चार्ट की तैयारी तक पीआरएस काउंटरों और ऑनलाइन के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

17 अक्टूबर से शुरू होने जा रही तेजस एक्सप्रेस के अलावा भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही सभी विशेष ट्रेनों के लिए नया नियम लागू होगा। लेकिन बता दें कि कोरोन वायरस की वजह से नियमित ट्रेन सेवाएं अभी भी निलंबित हैं। नई व्यवस्था से यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। कहा जा रहा है कि इससे ट्रेन में टीटीई के द्वारा की जाने वाली मनमानी पर भी रोक लगेगी। अभी तक ऐनवक्त पर टिकट रद्द होने से खाली हुई सीटों पर टीटीई की मनमानी करते थे।

ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही

त्योहार की तारीखें जैसे नजदीक आ रही हैं, ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल में मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने अभी जिन स्पेशल ट्रेनों को क्लोन ट्रेन का नाम देकर चलाया है, उनका किराया भले सामान्य ट्रेन से अधिक है, लेकिन इनमें भी वेटिंग 350 के पार पहुंच गई है। 100 प्रतिशत यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल आदि राज्यों से ट्रेन फुल हो जाने की वजह से यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version