पहली बार फिजिसिस्ट्स को ऐसे पार्टिकल धरती पर मिले हैं जो सूरज पर हो रहे रिएक्शन्स के दौरान बनते हैं। इन पार्टिकल्स को CNO-न्यूट्रीनो कहते हैं। ये सूरज से निकलकर इटली के एक पहाड़ के नीचे स्थित डिटेक्टर में पाए गए हैं। इसके साथ ही अब सूरज पर हो रहे रिएक्शन्स को समझने में वैज्ञानिकों को मदद मिलेगी। इससे उन्हें यह भी पता चलेगा कि सूरज पर कितनी ऑक्सिजन, नाइट्रोजन और कार्बन है।
दो तरह के रिएक्शन
सूरज की कोर में दो तरह के न्यक्लियर फ्यूजन (Nuclear Fusion) रिएक्शन होते हैं। एक प्रोटॉन-प्रोटॉन जहां हाइड्रोजन से हीलियम (Helium) बनती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसे रिएक्शन से सूरज की 99% ऊर्जा निकलती है। इसके अलावा कभी-कभी fusion 6-चरणों की साइकल में होता है जिसे CNO साइकल कहते हैं। इस दौरान हाइड्रोजन कार्बन, नाइट्रोजन और ऑक्सिजन की मदद से हीलियम में बनती है। इस दौरान बनने वाले न्यूट्रीनो (neutrino) का कोई mass (द्रव्यमान) नहीं होता और ज्यादातर इनकी मौजूदगी के बारे में भी पता नहीं चलता है। ये मैटर के बीच से बिना डिटेक्ट हुए निकल जाते हैं।
ऐसे डिटेक्ट किए गए
इटली की लैब Laboratori Nazionali del Gran Sasso में पहाड़ के नीचे स्थित Borexino Experiment को इन्हें स्टडी करने के लिए बनाया गया था। न्यूट्रीनो को डिटेक्ट करने पर लाइट के फ्लैश निकलते हैं। ज्यादा चमकीले फ्लैश का मतलब होता है कि CNO से निकले हुए न्यूट्रीनो डिटेक्ट किए गए हैं। इसे इस तरह से लगाया गया है कि इसमें धरती की सतह पर पहुंचने वाला कोई कॉस्मिक रेडिएशन इंटरफियर न करे। CNO और प्रोटॉन-प्रोटॉन Fusion से बनने वाले neutrino के आधार पर वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश करेंगे कि सूरज पर कितनी कार्बन, नाइट्रोजन और ऑक्सिजन है।