होम, ऑटो और पर्सनल लोन होगा सस्ता, घटेगी आपकी ईएमआई

मुम्बई/नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आारबीआई) ने ब्याज दर में कटौती कर लोगों को दीपावली का तोहफा दिया है। शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी (0.25 फीसदी) की कटौती की है। ऐसे में बैंक भी ब्याज दर घटाएंगे और लोगों के होम लोन, ऑटो लोन की ईएमआई कम हो जाएगी।

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के बाद इस साल ब्याज दर में अब तक 1.35 फीसदी तक की कटौती हो चुकी है। इस कटौती के साथ ही रेपो रेट घटकर अब 5.15 फीसदी रह गई है। रिजर्व बैंक के इस कदम से बैंक दीपावली से पहले इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएंगे।

क्या होता है रेपो रेट:
रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेते हैं। दरअसल, ये बैंकों के लिए फंड की लागत होती है। यह लागत घटने पर बैंक अपने लोन की ब्याज दर भी कम करते हैं। इस साल जनवरी से अभी तक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 1.35 फीसदी तक की कटौती कर चुका है। रिजर्व बैंक की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) इसके बारे में निर्णय लेती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version