नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को एक जरूरी नोटिस जारी कर अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक (PAN Aadhaar Link) करने के लिए कहा है. अगर SBI ग्राहक तय समयसीमा के भीतर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बैंकिंग सर्विसेस (Banking Services) लेने में मुश्किल होगी.
इसे भी पढ़ें- दुनिया में आ रही कोरोना जैसी एक और महामारी, बिल गेट्स की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन
इसे भी पढ़ें- कभी 6 अंकों का होता था ATM का पिन, फिर क्यों घटाकर कर दिए गए 4 नंबर ?
इसे भी पढ़ें- झारखंड में जारी हुआ येलो अलर्ट, आने वाले इन दो दिनों में होगी बारिश
जरूरी खबर- 28 फरवरी से पहले कर ले ये काम वरना होगी बड़ी परेशानी
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
बता दें कि सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक (PAN Aadhaar linking) करना अनिवार्य कर दिया है. वर्तमान में पैन आधार लिंक करने की डेडलाइन को 30 सितंबर से बड़ा कर 31 मार्च 2022 कर दिया गया है. ऐसे में SBI ने अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द पैन को आधार से लिंक कराने की अपील की है.
जानिए कैसे पैन को आधार से करें लिंक
>> सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट की मदद से पता करें कि आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं.
>> इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं.
>> आधार कार्ड पर दर्ज नाम, पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें.
>> आधार कार्ड में सिर्फ जन्म की साल मेंशन होने पर स्क्वायर टिक करें. फिर कैप्चा कोड एंटर करें.
>> इसके बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें. आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.
एसएमएस भेजकर कैसे होगा लिंक
पैन को एसएमएस के जरिये भी आधार से जोड़ा जा सकता है. इसके लिए आपको अपने फोन पर UIDPAN टाइप करना होगा. इसके बाद 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखें और 10 अंकों वाला पैन नंबर लिखें. अब ये मेसेज 567678 या 56161 पर भेज दें. आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.
कैसे निष्क्रिय पैन को करें चालू
निष्क्रिय पैन कार्ड को फिर से चालू किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक एसएमएस करना होगा. आपको मैसेज बॉक्स में जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 12 अंकों वाला पैन लिखना होगा. इसके बाद स्पेस देकर 10 अंकों वाला आधार नंबर लिखें. फिर इस मेसेज को 567678 या 56161 पर एसएमएस कर दें.