नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हुड्डा ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया से मुलाकात के बाद हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष हरियाणा में पार्टी के प्रदर्शन से खुश हैं।

मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने बताया कि सोनिया ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में बेहतर प्रदर्शन किया है। वह इससे खुश हैं। दूसरी ओर हुड्डा ने भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के गठबंधन पर कहा कि वोट किसी की, स्पोर्ट किसी की, लोग सब समझ चुके हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा-जेजेपी की सरकार भोले हरियाणवियों को ‘जाट-ग़ैरजाट’ में बांटकर वोट बटोरने व वोट लेकर विश्वासघात करने की असलियत है। जिस सरकार की नींव ही जनता से किए वादों से धोखे-छल-कपट पर रखी गई हो, वो हरियाणा के लिए भला क्या ख़ाक काम करेगी? उन्होंने कहा कि सत्ता के सिक्कों की खनक में सिद्धांत खो जाते हैं। चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था कि ‘दुष्यंत घर फूंकने वाला बंदर है।’ वहीं जेजेपी ने कहा था कि ‘भाजपा रावण है…प्रदेश को जलाया है’। अब चुनाव के बाद ‘घर फूंकने वालों’ ने ‘प्रदेश जलाने वालों’ के साथ मिलकर सरकार बनाई। अब दोनों मिल कर प्रदेश में क्या गुल खिलाएंगे?

Show comments
Share.
Exit mobile version