मुंबई- प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया। जिसके जरिए उन्होंने लोगों से बाल यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की। इस वीडियो को शेखर कपूर और हुमा कुरैशी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, ‘आप बाहर निकलकर और इस बारे में बात करते हुए बाल शोषण को रोक सकते हैं। डायल 1098 #चाइल्डलाइन। अपने आसपास के बच्चों को बताइए कि उनके पास एक प्रणाली है, जो उनकी रक्षा करना चाहती है, उनका बचाव करना चाहती है, उनका पुनर्वास करना चाहती है। वीडियो सौजन्य शेखर कपूर, एआर रहमान, भानुप्रीत कौर, सार्थक जौहर, स्मृति ईरानी।’
कई सेलेब्स ने दिया सहयोग
इस वीडियो को बनाने में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सहयोग किया है। एआर रहमान इसके प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर हैं, वहीं शेखर कपूर इसके एग्जक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
बाल शोषण को रोको : हुमा कुरैशी
इस वीडियो में आवाज देने वाली हुमा कुरैशी ने लिखा, ‘बाल शोषण को अभी बंद करो… इस वीडियो के लिए अपनी आवाज दी है… इन बच्चों को सिर्फ इतनी जरूरत है कि वयस्क उनके लिए बोलें। ये महामारी हम सभी के लिए कठिन रही है… लेकिन इन छोटों को आवश्यकता है कि हम उनकी देखभाल करें।’
शेखर कपूर ने भी शेयर किया था वीडियो
इसी वीडियो को डायरेक्टर शेखर कपूर भी शेयर कर चुके हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘भयानक अनुपात में बाल शोषण हो रहा है। खासकर इस लॉकडाउन के दौरान। शोषण झेलने वाले बच्चे गुस्सैल हो जाते हैं और हमेशा के लिए अपराधी, दुखी और गुस्सैल जीवन जीने लगते हैं। इससे उनका जीवन बर्बाद होता है। चलो इसे रोकने में उनकी मदद करते हैं। मदद के लिए 1098 पर कॉल करें। भानुप्रीत कौर और सार्थक जौहर और उनकी टीम द्वारा बनाए गए इस अद्भुत भावनात्मक शॉर्ट वीडियो को देखें।’
आओ अपने बच्चों की सुरक्षा करें : भानुप्रीत
इस वीडियो को बनाने में अहम रोल निभाने वाली भानुप्रीत कौर ने लिखा, ‘यदि आप पीड़ित हैं या आप बाल शोषण के गवाह हैं तो बिना किसी हिचकिचाहट के कृपया 1098 पर चाइल्डलाइन पर कॉल करें।’ आगे उन्होंने लिखा, ‘आओ, अपने बच्चों की सुरक्षा करें। बार्नडोर स्टूडियोज के तहता हमारा पहला प्रोडक्शन।’

Show comments
Share.
Exit mobile version