नई दिल्ली। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की।बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और श्रीलंका के बीच आतंकवाद से निपटने में सहयोग बढ़ाने पर जोर देते हुए पिछले साल श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा की।श्रीलंका के प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि भारत का विकास अपने पड़ोस में शांति और समृद्धि से जुड़ा हुआ है। एक स्थिर और समृद्ध श्रीलंका भारत के हित में है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा श्रीलंका के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
Show
comments