ऊटी। तमिलनाडु के वन मंत्री डिंडीगुल सी श्रीनिवासन गुरुवार को उस समय फिर विवादों में फंस गए जब उन्होंने दो आदिवासी लड़कों को अपनी चप्पल उतारने के लिए कहा। वह नीलगिरी जिले के मुदुमलाई में एक शिविर का उद्घाटन करने आये थे। इसके पहले मंदिर में प्रवेश करने पहले उन्होंने दो आदिवासी लड़कों को अपनी चप्पल उतारने के लिए कहा। यह घटना कैमरे में कैद हो गई।

श्रीनिवासन उन लड़कों को चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि अरे यहाँ आओ, यहाँ आओ। मेरी चप्पल उतारो। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती इनोसेंट दिव्या, डीएफओ कौशल और अन्य अधिकारी मूकदर्शक बने रहे। श्रीनिवासन ने लड़कों से मंदिर में प्रवेश करने के लिए अपनी चप्पल निकालने के लिए कहा।

बता दें कि मंत्री को विवादास्पद बयान देने के लिए जाना जाता है। चेन्नई में जुलाई 2018 में आयोजित एक कार्यक्रम में एक अधिकारी ने सबके सामने मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन की सैंडल बांधी थी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी। इस घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version