पंजाब के अमृतसर में कीर्ति किसान यूनियन के प्रधान मास्टर दातार सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. अमृतसर के विरसा विहार में स्वतंत्रता सेनानी उजागर सिंह की याद में रखे गए कार्यक्रम में दातार सिंह शिरकत करने पहुंचे थे. किसान आंदोलन को लेकर मंच से अपने विचार रख रहे दातार सिंह ने कहा, अलविदा! मेरा समय खत्म होता है. इतना कहने के बाद जैसे ही वह कुर्सी पर बैठे उन्हें हार्ट अटैक की शिकायत हुई जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दातार सिंह तीन दिन पहले ही दिल्ली धरने से लौटे थे और अमृतसर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया जाना था लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई.

दातार सिंह के निधन से किसान नेताओं और उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. उनके प्रशंसकों का कहना है कि दातार सिंह की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. वह हमेशा किसानों का हित चाहते थे.
दातार सिंह कृषि कानून वापस लिए जाने को लेकर कई प्रदर्शनों में भी शामिल हुए थे. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार कृषि कानून का समाधान तलाशने के बजाए किसान नेताओं को बांटने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा था कि सरकार जबतक कृषि कानून वापस नहीं ले लेती है तबतक किसान अपने घर नहीं जाएंगे.

Show comments
Share.
Exit mobile version