जोधपुर। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक रविवार को जोधपुर पहुंचे थे। सोमवार को उन्होंने जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में आयोज्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनकी आवभगत करने के साथ ही स्वागत सत्कार किया। गावों में उन्हें सवा लाख के सिक्कों से भी तोला गया।
महिला मुखिया प्रेमी संग फरार, तीन बच्चे और पति देख रहे हैं राह
सोमवार को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का जोधपुर से पीपाड़ पहुंचने पर जगह-जगह ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। दोपहर बाद साथीन पहुंचने पर भूजल बोर्ड राष्ट्र्रीय अध्यक्ष रामनिवास कुडिय़ा की अगुवाई में राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यपाल को सवा लाख सिक्कों से तौला गया।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गरीब छात्र के इलाज के लिए दी दो लाख की मदद
सरपंच महिपाल भडिय़ार की ओर से राज्यपाल को माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पाली सांसद बद्रीराम जाखड़, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रमिला चौधरी, जिला परिषद सदस्य दिव्या कुडिय़ा, पीपाड़ प्रधान सोनिया जयंत चौधरी, विरेन्द्र सिंह मुन्दियाड़ा, श्रवण कुडिय़ा, सुखाराम मुन्दियाड़ा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।