नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 से 27 जुलाई तक ओडिशा का दौरा करेंगी।

राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति 25 जुलाई की शाम को, एटुत-बंधन परिवार द्वारा प्रायोजित मेडिकल छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत करेंगी और भुवनेश्वर में राजभवन ओडिशा के एक नए भवन ब्लॉक की आधारशिला रखेंगी।

26 जुलाई, को राष्ट्रपति कटक में ओडिसा उच्च न्यायालय के 75वें वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगी। उसी दिन, वह एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटक के वार्षिक समारोह को भी संबोधित करेंगी और कटक में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति 27 जुलाई को राजभवन ओडिशा में पीवीटीजी के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। उसी दिन, वह राष्ट्रव्यापी सेमिनार और सम्मेलन आयोजित करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की इस वर्ष की थीम “सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष” का शुभारंभ करेंगी और दसाबतिया, तमांडो, भुवनेश्वर में इसके “लाइटहाउस कॉम्प्लेक्स” की आधारशिला रखेंगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version