राजस्थान। यह घटना डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के शरम गांव की है. पुलिस के मुताबिक शरम गांव निवासी बद्री फेरा की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. जिससे उसके दो बच्चे एक 3 साल का बेटा और 5 साल की बेटी हैं. पत्नी के जाने के बाद बद्री भी दुर्गा से दूसरी शादी करके उसे अपने घर पर ले आया.

पहली पत्नी के दोनों बच्चों को भी सौतेली मां ही पालन पोषण करने लगी. लेकिन दो साल बाद अचानक महिला ने दोनों बच्चों को बड़ी बेरहमी से मार डाला.

यह घटना तीन जून की बताई जा रही है, महिला अपने सौतेले मासूम बच्चों के साथ घर पर ही थी. इस दौरान उसने प्लास्टिक के टब में पानी भरा और एक एक करके दोनों मासूम बच्चों को उसमें डुबो कर मार डाला. इतना ही नहीं बच्चों की सामान्य मौत बताकर उनके शवों को दफना दिया और 5 जून को महिला घर से गायब हो गई.

दूसरे दिन जब वो घर पर लौटी तो उसने परिवार वालों के सामने पूरी घटना बयां कर दी और  फूट फूटकर रोने लगी. महिला ने अपने परिजनों को बताया कि उसने सौतले बच्चों के लालन पोषण की जिम्मेदारी से बचने के लिए उसने उनकी हत्या कर दी थी. परिजनों ने इस मामले की जानकारी रामसागड़ा थाना पुलिस को दी.

इस घटना की सूचना पर सोमवार को रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. वहीं एसडीएम की मौजूदगी में दफनाए गए दोनों बच्चों के शव को बाहर निकलवाया गया. शव पुराने होने से सड़ गल गए और बदबू आने लगी. मामले में पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version