भोपाल। भोपाल में एक बारात में दुल्हन के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद 35 बारातियों को कोरींटाईन कर दिया गया है। शादी शहर के जाटखेड़ी में 18 मई को हुई थी।
मध्यप्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि इस शादी में अनुमति से अधिक लोग शामिल हुए और वे एक बस से आए। इसलिए हमने अब फैसला लिया है कि शादी समारोह में बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि अनुमति से ज्यादा लोग शादी में शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शादी में शामिल होने के लिए आज से केवल निजी वाहनों के जरिए ही आने की अनुमति होगी।
श्री मिश्रा ने बताया कि भोपाल के मिसरोद पुलिस थाना इलाके स्थित जाटखेड़ी में एक नया निरुद्ध क्षेत्र बन गया है। यहां सतलापुर गांव से एक बारात आई थी। इस विवाह में दुल्हन कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई है। उन्होंने कहा कि इस शादी समारोह में शामिल करीब 35 लोगों को कोरेंटाइन किया गया है।
मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 5,981 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 270 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भोपाल में 1,115 लोग अब तक कोविड—19 के संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें से 40 की मौत हो चुकी है।