नई दिल्ली। कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। केरल के बाद मॉनसून अब उत्तर भारत पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। बिहार-झारखंड के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत तक दक्षिण/दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव की वजह से 25 और 26 जून को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
उत्तर भारत के राज्यों में भी मॉनसून धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है। प्री मॉनसून की वजह से कई राज्यों में बारिश का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी भी है। मौसम विभाग ने बताया है कि 23 से 26 जून के दौरान बिहार में, 24 और 25 जून को झारखंड में और 22 से 26 जून के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। बिहार की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना, भागलपुर, औरंगाबाद, मोतिहारी समेत ज्यादातर जगह पर आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की संभावना है।
Show
comments