नई दिल्ली। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रसारित एक इमेज में कोविड -19 वैक्सीन के बारे में किए जा रहे दावे का खंडन किया है. इस इमेज में फ्रांस के नोबल पुरस्कार विजेता लुक मोंटेग्नियर (Luc Montagnier) का हवाला देते हुए यह दावा किया गया है कि कोई भी वैक्सीन लेने वाले लोगों के बचने की कोई संभावना नहीं है.
भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने इस दावे को निराधार बताया है. सरकार ने कहा है कि कोविड-19 टीके पूरी तरह सुरक्षित है. सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार की सामग्री का प्रसार करने से बचे. यह अफवाहें सिर्फ लोगों को भ्रमित करने और मन में डर बैठाने के लिए किया जाता है। स्वदेश टुडे आपको किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करने की सलाह देता है।
फ्रांस के नोबल पुरस्कार विजेता लुक मोंटेग्नियर (Luc Montagnier) का हवाला देते हुए फेक ई मेल में बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन लेने वालों की मौत निश्चित है. जो कि पूरी तरह से गलत और भ्रामक है.