नई दिल्ली। वैक्सीन की ‘मिक्सिंग डोज’ (Mixing Dose) पर  स्टडी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दो अलग-अलग टीकों को मिलाकर ‘मिक्सिंग डोज’ पर की जा रही स्टडी एक महीने में शुरू हो जाएगी और दो से ढाई महीने में पूरी हो जाएगी.

केंद्र सरकार एक नए एप पर रिकॉर्ड किए गए वैक्सीन डेटा का आकलन करेगा, जिससे टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट की घटनाओं के बारे में पता लगाना आसान होगा. इस एप को कोविन से जोड़ा जाएगा.

हाल ही में, 20 लोगों को गलती से दो अलग-अलग टीकों के इंजेक्शन लगाने के बाद, कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिले, इसके बाद ही मिक्सिंग डोज पर विचार किया जा रहा है

 

Show comments
Share.
Exit mobile version