नई दिल्‍ली: गुरुवार की तड़के श्रीगंगानगर जिले में रज़ियार-छतरगढ़ मार्ग पर जिप्सी वैन के पलटने से तीन सैनिक जिंदा जल गए और पांच घायल हो गए।

रज़ियासर पुलिस थाना प्रभारी विक्रम तिवारी ने कहा कि हादसा सुबह करीब 1.30 बजे रज़ियार-छतरगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर के बुर्जी (पिलर) नंबर 330 के पास हुआ। जिप्सी में सेना के आठ जवान किसी जगह जा रहे थे। अचानक वाहन बेकाबू हो गया, झाड़ियों में घुस गया, सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया और पलट गया। इससे जिप्सी में भीषण आग लग गई। सैनिकों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

एसएचओ ने कहा कि आग की लपटें उठती देख कुछ लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों ने पांच सैनिकों को बचाया, लेकिन तीन अन्य को बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान सूबेदार ए ममगेर और हवलदार देव कुमार और एसके शुक्ला के रूप में हुई है।

घायलों में एसके प्रजापति (35), अंकित वाजपेयी (34), उमेश यादव (27) अशोक ओझा (28) और भंवर लाल बबलू (27) थे। घायल सैनिकों को अस्पताल ट्रांसफर करने के लिए आपातकालीन सेवा 108 की एम्बुलेंस को बुलाया गया। उनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कथित तौर पर भीषण आग को देखते हुए सूरतगढ़ में सिविल फायर टेंडर सेवा को सूचित किया, लेकिन समय पर मदद उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सेना की टीम ने जांच शुरू की है। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version