एमपी। दरअसल, मध्यप्रदेश में करीब एक महीने से लॉकडाउन है. इस दौरान सभी शराब की दुकानें भी बंद हैं. शराब के शौकीन जुगाड़ से शराब की लत पूरी करने की जुगत में हैं और इसी का फायदा अब साइबर ठग उठा रहे हैं.
मध्यप्रदेश में अभी शराब की ऑनलाइन बिक्री की मंजूरी तो नहीं मिली है लेकिन साइबर ठगों ने सोशल मीडिया साइट्स पर ऑनलाइन शराब खरीदने और होम डिलीवरी का मैसेज भेजकर ठगना शुरू कर दिया है. भोपाल पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट को ऐसी शिकायतें मिली हैं.
कोरोना काल में ऑनलाइन शराब बिक्री के नाम पर होने वाली ठगी से बचने के लिए भोपाल साइबर क्राइम यूनिट ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें लिखा है…
– सस्ते या लुभावने ऑफर में ना आएं.
– अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक ना खोलें.
– किसी भी तरह के ऑनलाइन फॉर्म को भरने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें.
– मध्यप्रदेश में फिलहाल ऑनलाइन लिकर डिलीवरी की मंजूरी नहीं है इसलिए प्रलोभन में ना आएं.
बता दें कि मध्यप्रदेश में भले ही अभी ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू नहीं हुई है, लेकिन पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू हो चुकी है और इसका फायदा अब मध्यप्रदेश में साइबर ठग उठाने में लगे हैं