भरतपुर| भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में स्थित कोविड-19 वार्ड के अंदर भर्ती मरीज के परिजन व रिश्तेदारों के बीच जमकर हुए झगड़े और लात घुसा के चलने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बता दे की यह वीडियो 3 दिन पुराना बताया जा रहा है।

दरअसल, धानोता गांव निवासी रूपकशोर की किडनी खराब है और वह कोरोना संक्रमित भी है| और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है| ऐसी हालत देखने ले बाद परिजनों ने उसकी पत्नी से किडनी देने की बात कही|  लेकिन पत्नी ने इनकार करते हुए कहा कि वो जान बचाने के लिए किडनी तभी देगी, जब रूपकिशोर सारी संपत्ति उसके नाम कर देगा।

ये बात सुनते ही पत्नी के पीहर पक्ष के लोग कोविड-19 वार्ड में आ घुसे और रूपकिशोर के परिजनों से झगड़ा शुरू कर दिया और जम कर हाथापाई की। यहाँ तक की दोनों पक्षों ने पास में रखा पंखा एक दूसरे को दे मारा| जिसमें अस्पताल के स्टाफ को भी लात घूंसे लगे हैं। हालांकि, इसमें वार्ड के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों की भी गलती है जिन्होंने परिजनों को अंदर जाने दिया।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version