नई दिल्ली: मानसून अब तकरीबन पूरे देश आ चुकी है । मानसून उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ-साथ बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में पहुंच चुका है और इन इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मानसून अबतक तकरीबन पूरे महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश और आधे ओडिशा को कवर कर चुका है।

आज भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में आज छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दक्षिण राज्यों और महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जतायी है।

इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य तिथि के दो दिन बाद 3 जून को केरल पहुंचा था, लेकिन फिर इसने सामान्य तिथि से पहले पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश के साथ आगे बढ़ा। मानसून अब उत्तराखंड तक पहुंच चुका है। केरल और कर्नाटक में भी बारिश हो रही है।

मौसम विज्ञान ने कहा है कि पूरे देश में इस साल जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून की मौसमी बारिश सामान्य रहने की संभावना है। देश भर में कुल मिलाकर इन चार महीनों की अवधि में पश्चिम मानसून मौसमी बारिश के सामान्य रहने (96 से 104 फीसदी) की उम्मीद है। एक आंकड़ों के मुताबिक देश में इस साल 1 जून से 9 जून के बीच 21 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जबकि मई में साल 1901 के बाद के बाद दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश हुई। मई में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड साल 1990 में बना था। तब 110.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version